November 7, 2024
Fitness Medical राज्य सेहत

अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रायसेन, स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तहत मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी महाविद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के उपलक्ष में आज स्वामी विवेकानंद शासकीय अग्रणी महाविद्यालय रायसेन में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज कुशवाह के मुख्य अतिथि और डॉ दीपक मीना,की अध्यक्षता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य रुप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ प्रतीक शर्मा,डॉ दानिश खान, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में और रहन-सहन एवं खानपान में परिवर्तन लाना होगा। तभी वह स्वस्थ रह सकेंगे। क्योंकि इस भागमभाग भरी जीवनशैली में नियमित दिनचर्या ही हमें स्वस्थ रख सकती है। नहीं तो हम किसी ना किसी बीमारी के शिकार हो जाएंगे और हम हमारे लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। हम सब मानते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार उत्पन्न होते हैं। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के श्री बृजेंद्र शर्मा और महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सुरेंद्र यादव द्वारा छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और सभी को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉक्टरों द्वारा लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के स्टाफ का मधुमेह ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच कर, उनको अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती क्रांति पवार, जी एस कुवेदी, डॉ प्रीति चौबे, डॉ वंदना गांधी, डॉ राखी सोनी, डॉ अमीन अहमद, डॉ राजीव शर्मा, जनभागीदारी समिति सदस्य बारेलाल सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X