उज्जैन। मशहूर कवि और राम कथा वाचक कुमार विश्वास ने एक वीडिया जारी कर उस मुद्दे पर सफाई दी है, जिस पर उन्हें घेरा जा रहा है. दरअसल, उन पर राम कथा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों को अनपढ़ कहने का आरोप लगा। उनकी एक क्लिप चलाकर उन्हें लगातार घेरा जा रहा था। अब इस पर उन्होंने अपना पक्ष रख दिया है और स्पष्ट किया है कि किस संदर्भ में उन्होंने ऐसा कहा। अपना पक्ष रखते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि उन्होंने ये टिप्पणी उनके कार्यालय में काम करने वाले बालक को लेकर की जो संयोग से आरएसएस में काम करता है. पढ़ता-लिखता कम है, बोलता ज्यादा है। तो मैंने उससे कहा कि पढ़ा करो। वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। बस इतनी से बात थी। उन्होंने ये भी कहा कि मैं जिस मकसद से कह रहा हूं, इस बात को उसी संदर्भ में समझें, फिर भी आपकी सामान्य बुद्धि में ये प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो मुझे माफ करें, क्षमा करें।
Leave feedback about this