November 7, 2024
मध्य प्रदेश

ईद का त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मानने को लेकर शांति समिति की बैठक, अधिकारी बोले वाहन पार्किंग, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे नपा के अधिकारी


रायसेन।मंगलवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे इदुलज्जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।यह बैठक कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर रखी गई।जिसमें जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में कहा कि इदुलज्जुहा का पर्व एकता अखण्डता भाईचारे के माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाया जाए।प्रशासन के अधिकारियों ने ईदगाह, मस्जिदों के आसपास वाहनों की पार्किंग बेहतर तरीके से करें।एसडीएम मुकेश सिंह ने बिजली कंपनी के अफसरों, साफ सफाई के लिए नपा सीएमओ स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया कि पीने का पर्याप्त पानी दिन में दो बार नलों से सप्लाई किया जाए।
इस शांति समिति की बैठक में एसडीएम मनोज सिंह, तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत, नपा सीएमओ इशाक धाकड़, ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार राघवेंद्र सिंह,कोतवाली टीआई मनोज सिंह, एई बीबी तिवारी,स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत मोहोडे, नपा उपाध्क्ष दीपेंद्र सिंह राजावत, शहर काजी जहीर उद्दीन,हरीश मिश्रा,श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदर जमील खान भूरा भाई ,हुजैफा उजेफ, हरीश सोनी,कृष्ण कांत चतुर्वेदी, बब्लू ठाकुर, लखन चक्रवर्ती तिलक शाक्या, अच्छे भाई खालिद खान मोहन चक्रवर्ती, पार्षद कैलाश ठाकुर मीडिया प्रभारी मुस्लिम त्यौहार कमेटी जीशान खान, सह सचिव, मुकेश शर्मा निशात बेग उपस्थित हुए।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X