मध्यप्रदेश के छतरपुर में हो रही रामकथा के दौरान कथावाचक के शिष्य पर यजमान की पत्नी का दिल आ गया, कथा के दौरान शुरू हुआ प्रेम प्रसंग इतना आगे बढ़ा कि कथावाचक का शिष्य यजमान की पत्नी को ही भगा कर ले गया। पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।
एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया। लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई।
दरअसल, मामला साल 2021 से शुरू हुआ था। जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था। कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य बुलाए गए थे। आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे।
पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे। बीते 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया।
इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए कोई केस नहीं बनता है. फिर भी पुलिस जांच कर रही है!
एक्सक्लूसिव
क्राइम
राज्य
कथावाचक के शिष्य पर आया यजमान की पत्नी का दिल, यजमान की पत्नी को भगा ले गया शिष्य
- by indiaflip
- May 8, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 135 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this