भोपाल। टिकट वितरण को लेकर भाजपा में चले घमासान का अंत होता नजर नहीं आ रहा है। जल्दबाजी में भोपाल नगर निगम चुनाव हेतु टिकट वितरण में भाजपा से बड़ी चूक हो गई। पार्षद पद हेतु दो ऐसे उम्मीदवारों को भाजपा ने टिकट दे दिया जिनकी छवि आपराधिक है। इनके आपराधिक पृवृत्ति वाले कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अपनी किरकिरी होते देख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निर्णय में सुधार किया है। भोपाल के वार्ड 40 और 44 से उम्मीदवार बनाए गए दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ पुख्ता शिकायत मिली थी। लिहाजा उनके टिकट काट दिए गए हैं। हालांकि इन वार्डों पर नया उम्मीदवार कौन होगा इसका ऐलान प्रदेश अध्यक्ष ने नहीं किया। माना जा रहा है कि पार्टी ने बैक अप के तौर पर जिस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया होगा उसे बी फॉर्म दे दिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भोपाल नगर निगम के 85 वार्ड के लिए 79 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसमें वार्ड 40 से सट्टा किंग से मशहूर बाबू मस्तान की पत्नी मसर्रत को पार्षद का उम्मीदवार बनाया गया था। जबकि वार्ड 44 से कुख्यात बदमाश भूपेंद्र चौहान उर्फ पिंकी भदौरिया को उम्मीदवार बना दिया गया था। इन लोगों के आपराधिक प्रकरण में शामिल होने के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। बीजेपी की अपील समिति के सामने भी ये मामला आया था। उसके बाद टिकट काटने का फैसला किया गया।
Uncategorized
किरकिरी के बाद भाजपा का बड़ा फैसला, पराधिक छवि वाले दो उम्मीदवारों के कटे टिकट
- by indiaflip
- June 20, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 337 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this