रायसेन।मानसून की बेरुखी और लेटलतीफी के चलते इस साल 15 जून के बाद भी रायसेन जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिनभर गर्म हवाओं के चलने से लोगों की सेहत पर इसका विपरीत असर पड़ने लगा है। दिन में तेज धूप के चलते उमस और गर्मी से नौनिहाल उल्टी-दस्त और लू बुखार की चपेट में आ रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग की मानें तो रायसेन जिले में 26 जून को मानसून दस्तक दे सकता है।गर्मी के कहर से जिला अस्पताल हुआ मरीजों से फुल।
मानसून का सीजन शुरू होने के बाद भी अब तक प्री-मानूसन हुई और न ही मानसूनी बारिश का कोई अता-पता है। आषाढ़ शुरू होने के बाद भी सूरज की प्रचंड किरणें धरती को तपा रही है। भीषण गर्मी और उसम के चलते लू जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। सोमवारमंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेट तथा रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। इस तरह दिनभर गर्म हवाओं के लू के थपेड़ों के चलते नेशनल हाइवे की सड़कें भी सूनी हो गई थी। ऐसे में मानसून की दगाबाजी ने लोगों को परेशान कर दिया है।
रायसेन जिला अस्पताल में छुटपुट सर्दी, जुकाम बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज पहुंचते रहे। ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने जांच के बाद मरीजों को दवाई लेकर अपने घर में आराम करने की सलाह दी। जिला अस्पताल पहुंचे रघुराम साहू, शंकर पटेल बीरबल मरकाम ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते उनका स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है। पिछले कुछ दिनों से दस्त के साथ ही बुखार आ रहा है। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते वह आज भर्ती होने के लिए अस्पताल आया है।
जिला रायसेन
राज्य
सेहत
गर्मी के कहर से नौनिहालों की सेहत पर आ रही आफत, अस्पताल के पलंग मरीजों से फुल
- by indiaflip
- June 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 135 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this