सिलवानी। एक आदिवासी नाबालिग युवक की शुक्रवार रात गोली लगने मौत हो गई। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया उनसे थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना रायसेन जिले की सिलवानी के थाना बम्होरी के ग्राम पड़रिया खुर्द की है । जानकारी के अनुसार यशवंत धाकड़ के खेत पर मजदूरी करने वाले गिरवर ठाकुर आदिवासी के पुत्र रोहित ठाकुर 13 वर्षीय की खेत पर ही बने मकान के ऊपर वाले कमरे में गोली लगने से मौत हुई है।
पिता बोले- खून से लथपथ पड़ा था बेटा:
मृतक के पिता गिरवर ठाकुर ने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं। यशवंत धाकड़ के खेत पर ट्रैक्टर चालक आशीष धाकड़ एवं पशुओं की देखभाल करने वाला छोटू और कृष्ण पाल यादव मेरे बेटे के साथ बीती रात ऊपर वाले कमरे में थे। अचानक आवाज आने पर मैं कमरे में पहुंचा तो देखा बेटा खून से लथपथ पड़ा था जिसे तत्काल बरेली इलाज के लिए ले जाया गया। पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया ऐसे में कमरे में जो मेरे बेटे के साथ थे उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच संदेहियों से थाने में की जा रही पूछताछ:
सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार रात ग्राम पड़रिया मुर्ग में खुर्द में नाबालिग आदिवासी रोहित ठाकुर और उसके साथ खेत में काम करने वाले साथी ऊपर कमरे में चाय पी रहे थे। इसी दौरान कमरे में रखी एयर गन छर्रे लगने से रोहित की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक के साथ जो कमरे में थे उन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
क्राइम
जिला रायसेन
मध्य प्रदेश
गोली लगने से आदिवासी नाबालिग की मौत, पिता ने हत्या का आरोप लगाया
- by indiaflip
- July 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 134 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this