रायसेन। जिले के तहसील बरेली नगर अंतर्गत खाद्य अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर किराना, होटल सहित अन्य व्यवसायी परेशान थे। आए दिन जांच के नाम पर खाद्य अधिकारी सुषमा पथरोल, कुदुसिया खान ओर कल्पना आरसिया के द्वारा जांच के नाम पर व्यापारियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता था।
ज्ञात रहे कि पूर्व में नगर के व्यापारियों द्वारा बैठक आयोजित कर इस संबंध में चर्चा की जा चुकी है कि आखिर हम व्यापारी कंपनी का माल बिक्रय करते हैं। खाद्य अधिकारियों के द्वारा जांच के नाम पर हम व्यापारियों के ऊपर दबाव बनाया जाता है। वहीं 29 अगस्त को भी जिला मुख्यालय से महिला खाद्य अधिकारियों के द्वारा नगर में किराना व्यापारियों के यहां जांच के नाम पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाया गया था। जिसकी शिकायत नगर के व्यापारियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री पटेल ने खाद्य विभाग के आला अधिकारियों से संबंध में चर्चा की और परिणाम स्वरूप तीनों महिला खाद्य अधिकारी सुषमा पथरोल, कुदुसिया खान ओर कल्पना आरसिया को कार्यालय आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा नियंत्रक भोपाल द्वारा निलंबित किया गया। पूर्व मे भी कलेक्टर, रायसेन के पत्र क्रमांक 2159 द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के संदर्भ में सुषम पथरोल, कुदसिया खान एवं कल्पना आरसिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे। एवं अवगत कराया गया कि कुदसिया खान एवं कल्पना आरसिया दोनों खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को उनके स्तर से उनकी कार्यशैली में सुधार हेतु कई बार लिखित एवं मौखिक समझाईश दी गई परन्तु उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आने के कारण अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का लेख किया गया है।