राष्ट्रवीर दुर्गादास जी ने अन्याय के खिलाफ किया संघर्ष और देश के हित में उनका रहा है विशेष योगदान,,,, डॉक्टर प्रभु राम चौधरी
रायसेन। जिला मुख्यालय पर रविवार को राठोर समाज के तत्वाधान राष्ट्रीय दुर्गादास जी की 385 वी जयंती के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गो से वाहन रैली निकालते हुए समारोह का आयोजन कर धूमधाम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राठोर समाज द्वारा सांची मार्ग स्थित सर्किट हाउस से लेकर नई सब्जी मंडी तक वाहन रैली के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी काफिले के साथ राष्ट्रवीर दुर्गादास की प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए सब्जी मंडी प्रांगण पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर नगर की राठोर समाज के नागरिक बड़े संख्या में मौजूद रहे, इसके पश्चात बाहन रैली सीधे कार्यक्रम स्थल सगुन गार्डन पहुंची जहां जयंती के उपलक्ष में समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी सहित सभी अतिथियों का राठोर समाज की ओर से पुष्प हार के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि राठोर समाज द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की जयंती का आयोजन कर राठौर समाज ने कार्य किया है उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत दुर्गादास जी राठौर समाज के ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के थे और उन्हें पूरा देश मानता है उन्होंने हमेशा देश के लिए संघर्ष किया है और अन्याय खिलाफ लड़ाई लड़े हैं, उन्होंने राजस्थान में रहकर पूरे देश की रक्षा करने में भी विशेष योगदान दिया है । उन्होंने महाकाल की नगरी उज्जैन में अपने प्राण त्याग दिए, जिनकी याददाश्त में उज्जैन में उनकी छतरी बनी हुई है उन्होंने कहा कि राठोर समाज का नगर के विकास में भी विशेष योगदान रहा और मुझे भी हमेशा से हो मिलता रहा है। जयंती समारोह कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भोपाल नगर निगम के पार्षद मनोज राठौर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 18 वर्ष की उम्र से समाज सेवा के कार्य में लगा हुआ हूं और समाज में जो बंद पड़ता है हमेशा योगदान देने के लिए तैयार रहता हूं उन्होंने समाज को योगदान देने के संबंध में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का भी ध्यान आकर्षित कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि हम राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की जयंती मना रहे हैं और इसके लिए राठौर समाज बधाई के पात्र हैं उन्होंने दुर्गा दास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्गा दास जी ने हमेशा भारत देश के लिए संघर्ष किया है राठौर समाज के साथ-साथ वह पूरे देश के हैं और उनका देश की रक्षा करने में भी विशेष योगदान रहा है। जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, समाज के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भोपाल नगर निगम के पार्षद मनोज राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष जमना सेन, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी महेश्वरी, राठौर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठोर, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह बघेल एवं राठौर समाज के नगर अध्यक्ष आकाश राठौर मंच पर आसीन रहे ।कार्यक्रम का संचालन सूर्या राठौर द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन राजेंद्र राठोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान राठौर समाज के हित में सराहनीय कार्य करने वाले राठौर समाज के समाजसेवियों एवं युवाओं का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सम्मान किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर समाज के नीलम राठौर, मनोज राठौर, राहुल राठौर, विजय सिंह राठौर, संतोष राठोर,राजेंद्र राठौर, आकाश राठौर, दीपक राठौर, रामस्वरूप राठौर, ओमप्रकाश राठौर सहित नगर के राठौर समाज के पुरुष महिलाएं बच्चे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिससे छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साहित नजर आ रहे थे।
राठौर समाज की वाहन रैली का शहर में हुआ जगह-जगह स्वागत,,
राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की जयंती के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर निकाली गई राठौर समाज द्वारा विशाल वाहन रैली का नगर में नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया वाहन रैली का स्वागत नगर के माता मंदिर चौराहा पर समाजसेवी मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में स्वागत किया गया, इसके पश्चात व्यापारी महासंघ की ओर से रैली का भव्य स्वागत किया गया, इसके साथ ही महामाया चौक के सामने गांधी प्रतिमा के पास श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी माहेश्वरी के नेतृत्व में रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार यादव, पूर्व हिंदु उत्सव समिति अध्यक्ष पति राम प्रजापति, मोहर सिंह ठाकुर सहित हिंदू उत्सव समिति कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके साथ ही भोपाल सागर तिराहा के पास समाजसेवी शंकरलाल चक्रवर्ती, राहुल करण आदि द्वारा स्वागत किया गया इसके साथ ही सागर मार्ग पर भी वाहन रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
जिला रायसेन
राज्य
जिला मुख्यालय पर राठौर समाज ने धूमधाम से मनाई राष्ट्रवीर दुर्गा दास जी की जयंती
- by indiaflip
- August 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 143 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this