November 8, 2024
जिला रायसेन

जिले में लोकायुक्त की टीम की सक्रियता से रिश्वतखोरों में हड़कंप, अब वनकर्मी धराया

मथुरा रजक (अधिमान्‍य पत्रकार)

2 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने वनकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा
रायसेन। जिले में लोकायुक्त की टीम की सक्रियता को देखकर अब यहां के रिश्वतखोर अधिकारी एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी सकते में हैं कि कहीं अगला नम्बर उनका न हो। शनिवार को बाड़ी तहसील में लोकायुक्त टीम भोपाल ने एक वन कर्मी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि हाल ही में जिला पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
लोकायुक्त की टीम द्वारा एक के बाद एक की जा रही छापामार कार्रवाई की वजह से रिश्वत खोर अधिकारी एवं कर्मचारियों की नींद उड़ी हुई है। लोकायुक्त का रिश्वतखोरों को पकडऩे का अभियान लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी तहसील में एक वन विभाग का कर्मचारी एसडीओ के नाम पर एक फर्नीचर व्यापारी से रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने अपनी टीम को लगाकर 2 हजार की पहली किस्त लेते सुरेश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बरेली के एक व्यापारी ने फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए परमीशन मांगी थी। जिसके सत्यापन हेतु कर्मचारी द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी पहली किश्त के रूप में आज दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वन कर्मी को लोकायुक्त ने धरदबोचा। लोकायुक्त पुलिस अधीक्ष मनु व्यास के मुताबिक शिकायतकर्ता तरुण शर्मा द्वारा पूर्व में लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की गई थी कि उसे फर्नीचर की दुकान खोलना है तथा जिस हेतु फर्नीचर का लायसेंस वन विभाग से बनवाना है। उसने सम्पूर्ण कागजी कार्रवाई पूर्ण कर ली है। उसकी फाईल औबेदुल्लागंज डीफओ कार्यालय में सत्यापन के लिए लंबित पड़ी हुई है। सत्यापन की प्रक्रिया एसडीओ कार्यालय बाड़ी से होना थी, जिसके लिए वन रक्षक सुरेश व्यास जो कि एसडीओ कार्यालय बाड़ी में पदस्थ हैं, 10 हजार रुपए की रिश्वत एसडीओ को देने के नाम पर मांग रहे थे। इस बात से परेशान तरुण शर्मा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। शनिवार को लोकायुक्त की टीम में शामिल डीएसपी योगेश कुर्चानिया, मुकेश सिंह, राजेन्द्र पावन, मनमोहन साहू, विनोद मालवीय, अवध बाथवी के साथ कार्रवाई को अंजाम देते हुए वन विभाग बाड़ी कार्यालय के समाने रिश्वत की राशि की प्रथम किश्त दो हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X