जम्मू-कश्मीर। जी-20 की बैठक में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। इस हमले में 5 आतंकी शामिल थे, जिनमें तीन आतंकी विदेशी तथा दो स्थानीय होना बताया जा रहा है। खूफिया तंत्र से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हुए थे, वहीं एक घायल हुआ था। शहीद हुए जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह और सिपाही सेवक सिंह पंजाब के रहने वाले थे, जबकि लांस नायक देबाशीष उड़ीसा के निवासी थे।
आतंकियों ने उस वक्त अंधाधुंध फायरिंग और ग्रेनेड दागे जब सेना का वाहन भिंबर गली और पुंछ के बीच था। भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाकर आतंकियों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया। इस दौरान किए गए ग्रेनेड हमले से वाहन में आग लग गई। भारत इस साल जी-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है। इसके तहत अलग-अलग जगह बैठकें होनी हैं। इसमें दो बैठकें श्रीनगर और लद्दाख के लेह में होंगी। लेह में 26 से 28 अप्रैल और श्रीनगर में 22 से 24 मई को बैठक होनी है। इस बैठक से पहले हमला करके आतंकी संदेश देना चाहते हैं कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं। इन दोनों बैठकों को लेकर पाकिस्तान आपत्ति भी जता चुका है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान की आपत्ति को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि जम्मू-कश्मीर और लेह भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा हैं।
Action
CRIME
एक्सक्लूसिव
देश
जी-20 की बैठक में खौफ पैदा करने 5 आतंकियों ने दिया था पुंछ में हुए हमले को अंजाम
- by indiaflip
- April 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 148 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this