November 7, 2024
मध्य प्रदेश राजनीति

जो भी पार्टी हमे 80 से 100 सीटों पर टिकिट देगी, हमारा समर्थन उसी को : करणी सेना

रायसेन। चुनावी समर में कूदने करणी सेना ने समस्त सामाजिक बंधुओं को एकजुट करने का अभियान तेज कर दिया है। सत्ता में क्षत्रिय समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 27 अगस्त को भोपाल में होने जा रहे करणी सेना के क्षत्रिय एकता महापड़ाव में देश भर से लाखों लोगों के जुडऩे की संभावना है। आयोजन को लेकर करणी सेना प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर समस्त क्षत्रिय समाज को एकजुट करने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत करणी सेना के पदाधिकारी मंगलवार को रायसेन पहुंचे।
अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में जंगी प्रदर्शन करने की मंशा रखने वाली क्षत्रिय करणाी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने रायसेन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने प्रदेश की 230 विधानसभा का सर्वे किया है, जिसमें 100 विधानसभाएं ऐसी हैं, जहां हमारा वर्चस्व है। आगामी विधानसभा चुनाव में हमें हमारी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी चाहिए, भारत को अखण्ड बनाने सहित हिंदू हित के मुद्दों को हमने प्रखरता के साथ उठाया है फिर हमारी उपेक्षा क्यों? अब समय आ गया है, जब क्षत्रिय सत्ता में आएं और जनता की सेवा करें। हमें पूरा भरोसा है, कि हम अपनी मांगें मनवाएंगे। श्री शेखावत ने आगे कहा कि जातिगत समीकरण हमारे पक्ष में हैं, हम संगठित हो चुके हैं, सभी राजपूत चाहे वे छोटे हों या बड़े हमने सभी को संगठित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा हमें 80 से 100 सीटों पर टिकिट देगी, हमारा समर्थन उसी पार्टी को होगा और उसे जिताने में हमारा पूर्ण योगदान रहेगा। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों को उतारने के लिए इसी महापड़ाव रणनीति तैयार की जाएगी।  

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X