मथुरा रजक, रायसेन
हाल ही में एमपीआरडीसी द्वारा सागर-भोपाल मार्ग पर खोले गए टोल टेक्स पर आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। दरअसर कुछ भाजपा नेताओं सहित शहर के कुछ कद्दावर लोगों के कमर्शियल वाहनों का इस टोल नाके से दिन में कई बार निकलना होता है, 2-4 किमी की दूरी का सफर तय करने की वजह से दिन में कई बार लिया जा रहा टोल टेक्स इन्हें भारी पड़ रहा है। गुरूवार को एक बार फिर इस टोल नाके पर विवाद हो गया जिसके बाद लोकल के कमर्शियल वाहन मालिकों ने यहां चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम के दौरान कई छोटे-बड़े वाहनों की कतारें रोड के दोनों और लग गईं जिसमें सवारी वाहनों के अलावा एम्बूलेंस भी शामिल थीं। हालांकि एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिली। लेकिन जब तक इस समस्या का स्थाई हल नहीं निकल जाता यह समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। एसडीएम एलके खरे ने इन वाहन मालिकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों तरफ के लोगों से चर्चा कर इस मामले का स्थाई हल निकाल लिया जाएगा।
कमर्शियल वाहनों के मालिकों एवं चालकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडएम को सौंपा गया है, जिसमें मांग की गई है कि चूंकि उक्त टोल नाका नगरपालिका सीमा क्षेत्र में आता है, जिस वजह से लोक के वाहन चालकों को बेवज शुल्क देना पड़ रहा है। अत: टोल नाके को नगर पालिका सीमा क्षेत्र के बाहर स्थापित किया जाए।
Leave feedback about this