रायसेन। तहसील कार्यालय में सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार के रीडर को आवेदक से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथें गिरफ्तार किया है। मंडीदीप निवासी आवेदक विवेक मालवीय की शिकायत पर रायसेन स्थित तहसील कार्यालय पहुंची लोकायुक्त की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। तहसील के बाबू आरएन साहू उर्फ गुड्डा साहू को नामांतरण के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
आवेदक विवेक मालवीय ने पुलिस अधीक्षक भोपाल को 8 मई को शिकायत की थी कि वह अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले का काम देखता है। उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती, नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय का बाबू एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन उपरांत पुलिस अधीक्षक भोपाल मनु व्यास के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आरोपी आरएन साहू को तहसीलदार कक्ष में ही आवेदक से रिश्वत के 50 हजार रुपए लेते पकड़ा। इस पूरी कार्रवाई को लोकायुक्त पुलिस की टीम में शामिल रजनी तिवारी, मनोज पटवा, नीलम पटवा, विकास पटेल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पावन, मुकेश सिंह, मनमोहन साहू, हेमेन्द्र, मनोज मांझी ने अंजाम दिया।
क्राइम
मध्य प्रदेश
तहसीलदार के रीडर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
- by indiaflip
- May 15, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 133 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this