November 8, 2024
जिला रायसेन

देखिए कहां पकड़ाया 48तोला सोना और 2 किलो चांदी के साथ आरोपी

रायसेन। जिले की गैरतगंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। यहां सोना चांदी के जेवरात सहित चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी विकास कुमार सहवाल, पुलिस अधिकारियों ने आज पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा किया।
तहसील गैरतगंज के वार्ड 15 टेकापार कालोनी में बीते दिनों हुई लाखो की चोरी के मामले में गैरतगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 48 तोला सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी सहित एक लाख रु से ऊपर नगदी बरामद किया है। सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शेहवाल ने गैरतगंज थाने में पूरे मामले का खुलासा किया। गौरतलब है कि बीती 27 मार्च को जनपद पंचायत गैरतगंज कार्यालय में ब्लाक समन्वयक स्वच्छता मिशन की क्रांति चौधरी के घर से चोरी होने का मामला सामने आया था। लगभग 30 लाख से ऊपर की चोरी के बाद पुलिस हरकत में आई तथा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी सुनील बरकड़े एवं थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने पुलिस टीम के साथ इस मामले में सफलता हांसिल की। चोरी के मामले में आरोपी इमरान खान निवासी मंडीदीप को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है। पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस की सभी जगह तारीफ हो रही है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X