November 7, 2024
Fitness Life Style Medical सेहत

देश में कोरोना के 2 हज़ार से अधिक नए मामले, 30 हजार से अधिक एक्टिव केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,961 नये मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,041 हो गई। एक दिन पहले उपचाराधीन रोगियों की संख्या 33,232 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 17 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई। मृतकों की इस संख्या में केरल में कोविड-19 से मौत की पुष्टि के बाद के नौ मामले भी शामिल हैं।

नये मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,67,250) हो गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,05,550 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X