सीधी। पुलिस ने दावा किया है कि आदिवासी युवक पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पेशाब करने वाला वायरल वीडियो एक साल पुराना है। जिसे अब वायरल किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा है, वह मंडल स्तर पर भाजयुमो का पदाधिकारी रह चुका है। पुलिस ने आरोपी पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सख्त संदेश देने के लिए सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने आरोपी के घर को तोड़ दिया है। बीजेपी और कांग्रेस में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चल रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर वायरल हो रहा ये वीडियो कब बना है? वीडियो वायरल होने से पहले अचानक आरोपी बीजेपी नेता लापता क्यों हो गया था? 4 जुलाई को सीधी जिले के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हुआ। इसमें सीधी जिले के कुबरी निवासी प्रवेश कुमार शुक्ला सिगरेट का कश लगाते हुए आदिवासी युवक दशमत (36) पर पेशाब करता दिख रहा है। प्रवेश भाजयुमो के कुचवाही मंडल का उपाध्यक्ष रह चुका है। हालांकि, सीधी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने एक पत्र शेयर करते हुए कहा है कि हमने 2 सितंबर 2021 को ही प्रवेश को पार्टी से हटा दिया था।
Leave feedback about this