November 7, 2024
Nature प्रशासन राज्य

‘प्रतिदिन के छोटे-छोटे प्रयासों से बचाएं पर्यावरण’
सांची विश्वविद्यालय में वन विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान आयोजित

कपड़े के थैले, साइकिल के उपयोग को दिया जाए बढ़ावा’

रायसेन, 19 मई 2023
सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में जी-20 के तहत स्पमि वित म्दअपतवदउमदज कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामान्य वन मंडल रायसेन से जिला वन अधिकारी श्री विजय कुमार ने वन कर्मचारियों सहित सांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई।
श्री विजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि वो पर्यावरण के प्रति सजग रहें और प्रतिदिन हर संभव प्रयास करें कि हमारे कृत्यों से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए उन्होंने स्पमिजलसम वित म्दअपतवदउमदज के सूत्र को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही हम पर्यावरण और आने वाली पीढ़ी व अपने भविष्य को बचा सकते हैं। इन प्रयासों के तहत हर व्यक्ति को अपने साथ एक छोटा कपड़े का थैला रखना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर बाज़ार से सामग्री इस थैले में रख कर पॉलीथीन का उपयोग कम कर सके।
इसी प्रकार छोटी दूरियों पर प्रयास कर पैदल अथवा साइकिल का उपयोग करें ताकि पेट्रोल-डीज़ल का उपयोग कर कर पर्यावरण को ज़हरीले धुएं से बचाया जा सके। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों/छात्रों को उन्होंने परिसर में साइकिल के उपयोग के लिए प्रेरित किया। पानी को व्यर्थ जाने से बचाया जाए और अधिक से अधिक अक्षय उर्जा के उपयोग पर ज़ोर दिया जाए। श्री विजय कुमार व वन विभाग की टीम ने व्याख्यान उपरांत विश्वविद्यालय शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों सहित परिसर में कई तरह के पौधों का रोपण भी किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X