मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
Monkeypox Virus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने देशों से मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने को कहा है, वहीं संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता देना बहुत आवश्यक है
नई दिल्ली। मंकी पॉक्स वायरस (Monkeypox) के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान तक इस जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी है. कांगो में मंकीपॉक्स 600 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. ऐसे में यूनिसेफ (UNICEF) की चिंताएं बढ़ रही हैं. एएफपी की खबर के मुताबिक, तेजी से बिगड़ रहे हालात को नियंत्रित करने के लिए यूनिसेफ ने शनिवार को मंकीपॉक्स रोधी वैक्सीन (Mpox Vaccines) के लिए इमरजेंसी टेंडर निकाले हैं, ताकि वायरस से प्रभावित देशों की जल्द से जल्द मदद की जा सके. इधर, भारत ने भी मंकीपॉक्स वायरस से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं. इस साल अब तक डीआरसी में एमपॉक्स के 18,000 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें 629 मौतें हुई हैं.
यूनिसेफ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, गावी वैक्सीन गठबंधन और अफ्रीका सीडीसी (रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र) के साथ जारी एक बयान में कहा, ‘इमरजेंसी टेंडर जारी करने का मकसद मार्केट में उपलब्ध एमपॉक्स टीकों को तुरंत जरूरतमंदों तक पहुंचाने के साथ-साथ वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर देना है. मांग, निर्माताओं की उत्पादन क्षमता और फंडिंग के आधार पर, 2025 तक 12 मिलियन खुराक तक के समझौते किए जा सकते हैं.’
Leave feedback about this