मकर संक्रांति पर्व पर हर वर्ष कई लोग हादसों का शिकार होते हैं, कुछ की नदी घाटों में डूबने से तो कुछ की भगदड़ के कारण असमय जान चली जाती है। शनिवार को मकार संक्रांति के पर्व पर उड़ीसा में भी ऐसा ही कुछ हुआ। कटक जिले के बडांबा-गोपीनाथपुर टी ब्रिज पर मेले का आयोजन किया गया था। जहां करीब दो लाख श्रद्धालु एकत्र हुए। मेले में अचानक भगदड़ मच गई. जिसकी वजह से 4 लोगों के मारे जाने की और कम से कम 25 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। कई लोगों ने तो ब्रिज से पानी में छलांग लगा दी।
Leave feedback about this