नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीवो एवं उससे संबद्ध कंपनियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को धन शोधन जांच के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 44 स्थानों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एवं एवं उससे संबद्ध कंपनियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। उक्त कार्रवाई धन शेधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत की जा रही है।
Leave feedback about this