पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट में 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। शहर के हाई सिक्योर माने जाने वाले इलाके की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान जोरदार आत्मघाती विस्फोट हुआ। इस हादसे में 150 से भी अधिक लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। ओ निगेटिव ब्लड की आवश्यकता के चलते पेशावर के राज्यपाल ने लोगों से अपील की है कि लोग लेडी रीडिंग अस्पताल में पहुंचकर ब्लड डोनेट करें। बताया जा रहा है कि पेशावर के सबसे हाई सिक्यूरिटी माने जाने वाले पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में दोपहर करीब पौने दो बजे जब नमाद अदा की जा रही थी उसी वक्त प्रथम पंक्ति में बैठे एक व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ा दिया। विस्फोट इतना भयानक था कि लोगों के चिथड़े उड़कर यहा-वहां बिखर गए। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं पेशावर मस्जिद में हुए जघन्य और कायरतापूर्ण विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूँ, दोषियों को ढूंढकर दण्डित किया जाएगा।
Leave feedback about this