मथुरा रजक, रायसेन
कार्यपालन कर्मचारी संघ की रायसेन इकाईने अपनी मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन
रायसेन। कार्यपालन कर्मचारी संघ जिला इकाई रायसने द्वारा संघ के अध्यक्ष अनुराग भल्ला के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक को संबोधित ज्ञापन सहकारिता उपायुक्त को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सहकारी निरीक्षक एवं वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक के वेतन में विसंगति को लेकर सहकारिता विभाग के कार्यपालन कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2016 से लगातार अवगत कराया जा रहा है, लेकिन इतना समय बीतने के पश्चात भी उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया है। कार्यपालन कर्मचारी संघ ने मांग की है कि उप अंकेक्षक वर्ग के कर्मचारियों का वेतनमान 32 सौ ग्रेड पे किया जाए। इसके अलावा अन्य विभागों में समयमान वेतनमान के आधार पर विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा उच्च पद का लाभ देकर पदनाम एवं प्रभार दिया जा रहा है, लेकिन सहकारिता विभाग के कार्यपालिक कर्मचारियों को उच्च पद के पदनाम में प्रभार देने के संबंध में विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा और कई मांगों को ज्ञापन में शामिल किया गया है। संघ ने बताया कि यदि उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया जाता है तो कर्मचारी संघ द्वारा माननीय मंत्री जी एवं विभागाध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। मांगें स्वीकार्य नहीं होने पर दी गई समय सीमा के पश्चात काली पट्टी बांधकर शासकीय कत्र्तव्यों का निर्वहन करते हुए रोष प्रकट किया जाएगा। इसके बाद भी यदि मांगें नहीं मानी जाती हैं तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक पीके मिश्रा, सीएस जूनागढ़े, सहायक निरीक्षक आरके सोनी, एपी सिंह, विनय सिंह, अनिमा मिंज, पूनम बट्टी, प्रमोद इरपाचे, आरके पारे, रोहित यादव, उप अंकेक्षक हर्षवर्धन, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे।
Leave feedback about this