तहसीलदार हुजूर , एसडीआरएफ की टीम और प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर राहत कार्य में लगा
भोपाल।
कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने हुजूर एसडीएम और तहसीलदार को बालमपुर में मिट्टी धसने की दुर्घटना का पता चलते ही घटना स्थल पर भेजा, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत कार्यों में लगी हुई है। घटना की जांच की कर्रवाई भी जारी है।
बालमपुर भोपाल – रायसेन बॉर्डर का गांव है। तालाब से 4 महिला मिट्टी खोदने के काम में लगी थी, अचानक मिट्टी धसने पर दो महिला को सुरक्षित निकाला गया, दो महिला की मिट्टी धसने के कारण दबने से मौत हुई।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया की मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत कार्य में लगी हुई है।
तहसीलादार चंद्रशेखर और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर व्यवस्था संभाल रहे है और दुर्घटना के अलग अलग बिंदुओं पर प्राथमिक जांच भी की जा रही है।बचाव और राहत का काम लगातार जारी है ,स्वास्थ विभाग की टीम भी घटना स्थल पर तैनात की गई है।
CRIME
Nature
मध्य प्रदेश
मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। — आशीष सिंह कलेक्टर भोपाल
- by indiaflip
- June 10, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 117 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this