रायसेन। राजधानी भोपाल की तर्ज पर रायसेन शहर में इन दिनों गर्मियों के मौसम में रायसेन उत्सव मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।क्योंकि दशहरे मैदान में इस मेले में दुकानों के अलावा वृंदावन की रामलीला मंडली द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। रामलीला प्रसंग ब्रज की महाराज नृत्य सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए मनमोहक झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं ।मेला प्रतिदिन शाम 7 से रात को 12 बजे तक लग रहा है ।मेला को देखने बड़ी संख्या में लोग रायसेन सहित आसपास के कस्बों शहरों से और गांव से लोग रायसेन उत्सव मेला को देखने आ रहे हैं आयोजन समिति की ओर से यह इस बार पहला कदम है जो जनहित में शानदार है और व्यापार की दृष्टि से भी बढ़िया है। अगले साल यह मेला पूरी तैयारी और भव्यता प्रदान करेगा।रायसेन उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र बबलू ठाकुर ने बताया कि यह सब टीमवर्क का नतीजा है ।रायसेन उत्सव मेला अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच चुका है ।आम लोगों और बच्चों के भरपूर मनोरंजन के लिए इंतजाम नए नए तरीके से कराए गए हैं ।रोजाना लोग परिवार सहित अपने रिश्तेदारों के साथ रायसेन उत्सव मेला को देखने आ रहे हैं। मेला में झूले बच्चों के झूले बच्चों की मौज मस्ती के लिए झूले आइसक्रीम पार्लर सहित कई दुकाने कपड़ों की दुकान मेला परिसर में लगाई गई हैं ।चौतरफा से उत्सव मेले को कवर्ड किया गया है ।दशहरे ग्राउण्ड के मेला परिसर में मराठा सम्राट छत्रपति वीर शिवाजी रामचंद्र भगवान महादेव सहित वीर बजरंग बली की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वृंदावन से आई रामलीला मंडली द्वारा और रामसेतु रामेश्वरम स्थापना हनुमान जी द्वारा सीता माता की खोज की प्रसंगों का जोरदार तरीके से मंचन किया गया। रामलीला के प्रसंगों को देखने दर्शकों की भारी भीड़ रोजाना उमड़ रही है ।वही ब्रज का महारास नृत्य मनमोहक तरीके से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
जिला रायसेन
मनोरंजन
राज्य
रायसेन उत्सव मेला: दिनों दिन बढ़ रही मेले में भीड़, मेले में कई आकर्षण
- by indiaflip
- April 25, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 159 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this