November 7, 2024
जिला रायसेन राज्य

रायसेन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बिना हेलमेट, अवैध ऑटो चालक, ओवरलोड वाहनों पर की गई कार्यवाही

रायसेन। यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्रवाई की जा रही है, पहले दिन 25 तारीख को अभियान के दौरान हेलमेट ना लगाने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही के साथ उनके चालान निलंबित करने के लिए प्रस्ताव जिला परिवहन को भेजा गया वही 26 अप्रैल को सीट बेल्ट का उपयोग ना करने वाले एवं तीन सवारी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई एवं यातायात नियमों के प्रति शपथ दिलाई गई,
27 अप्रैल आज शहर में अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो एवं नाबालिक द्वारा वाहन चलाने के विरुद्ध कार्रवाई शहर के सागर तिराहे पर की गई, वही 28 अप्रैल कल नशे की हालत में वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 29 अप्रैल को बिना नंबर प्लेट एवं नियम विरुद्ध नंबर प्लेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वही 30 अप्रैल समापन वाले दिन रॉन्ग साइड ड्राइविंग अवैध ऑटो के विरुद्ध कार्रवाई माल वाहन द्वारा ओवरलोड करने पर चालकों के विरूध्द चालानी कार्रवाई यात्री वाहन द्वारा ओवरलोड सर अपने वाहन चलाने पर चालकों पर कार्यवाही की जाएगी। यातायात प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 25 अप्रैल से ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी वही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X