हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल, गृह मंत्री ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
खरगौन। मां शारदा ट्रेवल्स की यात्री बस जो डोंगरगांव और दसंगा के बीच एक पुल की रैलिंग तोड़ते हुए पुल से 50 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 3 बच्चे, 9 महिलाएं एवं 10 पुरुष शामिल हैं। नदी सूखी हुई थी, जिस वजह से बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल हुए करीब 30 लोगों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भरर्ती कराया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच बस के चालक को शायद झपकी आई और बस अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग तोड़ती हुई 50 फीट नीचे जा गिरी। बस के नदी में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों एवं बस में सुरक्षित यात्रियों ने बस के कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार से चल रही थी और वह खरगौन के बेजापुर से इंदौर की ओर जा रही थी। नदी सूखी होने की वजह से मरने वालों एवं घायलों की संख्या अधिक रही। हादसा खरगौर से करीब 34 किमी दूर ऊना थाना क्षेत्र के डांगरगांव के समीप हुआ है। फिलहाल बस चालक का अभी पता नहीं चल सका है। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Leave feedback about this