रायसेन। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में लक्ष्य से भी अधिक राशि जमा करने पर जिला कलेक्टर अरविंद दुबे को सम्मानित किया गया है। जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 5 लाख 85 हजार रूपए के विरूद्ध 5 लाख 90 हजार रूपए की राशि एकत्रित कर सराहनीय योगदान देने के लिए कलेक्टर श्री दुबे को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार भानूप्रताप सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र तथा शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि भारतीय सैनिक बहुत ही कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं एवं भारत की अर्थव्यवस्था तथा भव्यता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सैनिक अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देश की सहायता करते हैं। हम भी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में एकत्रित राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में उपयोग होती है। झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला रायसेन
लक्ष्य मिला था 5 लाख 85 हजार, एकत्र किए 5 लाख 90 हजार इसलिए कलेक्टर हुए सम्मानित
- by indiaflip
- February 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 246 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this