November 7, 2024
जिला रायसेन

वनक्लिक के माध्यम से 2 करोड़ 51 लाख की राशि सीधे गरीबों के खाते में

स्वास्थ्य मंत्री ने डाली साढ़े 15 लाख की राशि स्व सहायता समूहों के खाते में

रायसेन शहरी क्षेत्र के 251 गरीब हितग्राहियों को वन क्लिक से स्वास्थ्य मंत्री ने बैंक खातों में 2 करोड़ 51 लाख रुपये किए जमा,16 महिला स्व सहायता समूहों को 15 लाख 50 हजार के बांटे प्रमाण पत्र
रायसेन।रायसेन शहरी क्षेत्र के पीएम आवास योजना के अंतर्गत 251 गरीब हितग्राहियों के बैंक खातों में 2 करोड़51 लाख रुपये की राशि वितरित करने वन क्लिक में जमा करने कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम रायसेन नगर पालिका परिषद रायसेन के बैनर तले आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी उपस्थित हुए।जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, नपाध्यक्ष सविता जमना सेन मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश बहादुर सिंह ने किया।अंत में आभार व्यक्त रानी तिवारी ने किया।कार्यक्रम में एसडीएम एलके खरे, नपा सीएमओ ईशांत धाकड़ नपा इंजीनियर अभिषेक मालवीय, पवन कुमार मीणा सहित नपा उपाध्यक्ष मीना दीपेंद्र सिंह कुशवाह विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी,पार्षद राजकुमारी मनोज शाक्या देवेंद्र यादव, आरिफ हुसैन, अजीजा बी, रवि यादव दीपक थौरात कैलाश ठाकुर योगिता राहुल परमार नेहा आदित्य चावला दीपक पण्ड्या चन्द्रकृष्ण रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी अंशुल शर्मा गोंविन्द महाराज बाली महाराज भावेश खूबचंदानी बंटी मनीष माहेश्वरी ,अशोक सेन अशोक सोनी नूतन कुशवाहा उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रायसेन शहर के 251 गरीब पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को 1-1लाख रुपये के मान से प्रथम किश्त की 2 करोड़51 लाख रुपये की राशि नपाध्यक्ष सविता जमना सेन की मौजूदगी में बैंक खातों में लेपटॉप से वन क्लिक से राशि ट्रांसफर की।इसी तरह 16 महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को साढ़े15 लाख रुपये के प्रमाण पत्र वितरित भी किए।
उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी बोले सांची विस सहित रायसेन शहर में विकास का पहिया लगातार घूमता रहेगा।साथ ही केंद्र की मोदी सरकार और शिवराज सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का फायदा लगातार दिलाया जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X