न्यू देहली। लंबे समय से पुलिस की नींद हराम करने वालेवांटेड गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने मेक्सिको से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। यह पहला मामला है कि जब पुलिस ने विदेश में जाकर इस तरह की किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मेक्सिको में था। उसे इंस्ताबुल के रास्ते आज सुबह भारत लाया गया। उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दीपक बॉक्सर मेक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका जाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर तीन लाख रुपये का इनाम रखा था। दीपक बॉक्सर गोगी गैंग को लीड करता था। ये गैंग कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के साथ मिलकर काम करती थी। स्पेशल कमिश्नर (स्पेशल सेल) एजीएस धालीवाल ने बताया कि कई रास्तों से होकर मेक्सिको तक पहुंचा था। मेक्सिको से वो अमेरिका पहुंचने की फिराक में था। लेकिन वो अमेरिका की एजेंसी एफबीआई के बिछाए जाल में फंस गया।
एक्सक्लूसिव
देश
वांटेड गैंगस्टर दीपक बक्सर को दिल्ली पुलिस ने मेक्सिको से किया गिरफ्तार
- by indiaflip
- April 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 121 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this