November 7, 2024
जिला रायसेन मध्य प्रदेश राज्य

शराब के नशे में धुत 108 एंबुलेंस के चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

एंबुलेंस के चालक पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिवम नामदेव, सिलवानी


सिलवानी। बुधवार की देर शाम को सिलवानी से अपने गांव जा रहे बाइक सवार को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया टोला पर 108 एम्बुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दूर फिक गए और 108 एम्बुलेंस चालक टक्कर मारने के बाद भाग गया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक शराब के नशे में धुत था, इस हादसे में एक 8 माह के बच्चे की मौत हो गई है। एसपी विकास कुमार शहवाल के निर्देश पर सिलवानी पुलिस ने धारा 279 337 आईपीसी एवं 185 एमबी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना में 8 माह के बच्चे की मृत्यु के बाद धारा 304 आईपीसी गैर इरादतन हत्या की धारा का इजाफा किया गया है।
आरोपी ड्राइवर जमुना कुशवाहा पिता हरकिशन कुशवाहा निवासी गैरतगंज शराब के नशे में था जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी को सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी ड्राइवर को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार रूपसिंह आदिवासी पिता मथुरा प्रसाद आदिवासी उम्र 27 साल, पत्नी भारती पति रूपसिंह आदिवासी उम्र 25 साल, आयांश पिता रूपसिंह आदिवासी उम्र 8 माह और दिव्यांशी पिता अमरसिंह आदिवासी उम्र 4 साल निवासी निवासी भोरगढ़, तहसील गैरतगंज को लेकर अपनी टीवीएस बाइक से लेकर वापिस अपने गांव जा रहें थे कि राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया टोला पर सिलवानी की ओर से आर रही 108 एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 04 एनटी 2457 के चालक जमना प्रसाद कुशवाहा ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 108 एम्बुलेंस चालक टक्कर मारने के बाद घटना स्थल से सोडरपुर की भाग गया। जिससे वहां से निकल रहे पत्रकार राम यादव ने करीब 4 किमी पीछा कर खोड़ी टेकापार के पास पकड़ कर सिलवानी पुलिस के हवाले किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी बाइक सवार 20 से 30 फिट दूर फिक गए। घटना में चारो को गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही एम्बुलेंस का चालक नशे में धुत था और वाहन में शराब का क्वार्टर मिला है। उक्त एम्बुलेंस देवनगर की बताई जा रही है। घायलों को सिलवानी सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां चारो ही घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया। सिलवानी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक आरती धुर्वे ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। नशे में धुत 108 एंबुलेंस के चालक ने दंपति को मारी टक्कर

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X