रायसेन। जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में CCLE अंतर्गत प्रशिक्षण सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक बैच में 4 दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समस्त जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं एक शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें ccle की 21वी सदी के 12 कौशलों के बारे में विस्तार से समझाएं गये।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया, एडीपीसी श्री एमआर बागड़ी जी, सहायक संचालक श्री डीडी रजक, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्वाति चौहान, डीआरजी समूह में श्री विजय कुमार जी, श्री विजय कुमार बट्टी जी, श्रीमती मंजुला यादव, श्रीमती अन्यू मैथ्यू, श्रीमती नीरज श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या त्रिपाठी, श्रीमती उमा तिवारी, श्री मनोज रजक, श्री डॉक्टर अरविंद कुमार, श्री राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्री नियम जैन, श्री पवन सोनी, श्री अरविंद राय, पिरामिड फाउंडेशन से हिमानी रावत एवं प्रशिक्षण सहायक में श्री संतोष मालवीय, श्री हेमंत तिलचोरिया, श्री राजकुमार धाकड़ उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में जिले के गैरतगंज, बेगमगंज, उदयपुरा, सिलवानी, सांची, अब्दुल्लागंज, बाडी के समस्त विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जिला रायसेन
राज्य
शिक्षा
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में ccle का प्रशिक्षण का कल समापन
- by indiaflip
- May 15, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 158 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this