November 7, 2024
जिला रायसेन

शासन ने नहीं सुनीं, अब कलमबंद हड़ताल पर जाएंगे ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव

मथुरा रजक
रायसेन। ग्राम रोजगार सहायकों एवं सहायक सचिवों द्वारा अपनी जायज मांगों को पूरा करने के लिए शासन को दी गई समय सीमा अब समाप्त हो गई है, रोजगार सहायक एवं सहायक सचिवों ने अब कलमबंद हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है। 1 अप्रैल से अपनी जायज मांगों को लेकर सभी सहायक सचिव एवं रोजगार सहायक कलमबंद हड़ताल पर रहेंंगे। इस बावत सचिवों के महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को सहायक सचिव एवं रोजगार सहायकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इन कर्मचारियों का कहना है कि शासन को उनकी जायज मांगों पर विचार करने के लिए समय दिया था, लेकिन शासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए अब वे 1 अप्रैल से जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वे कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिवों की मांग है कि उन्हें जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितिकरण किया जाए या फिर 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाए, स्थानांतरण नीति लागू की जाए, निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो, दुर्घटना में अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान सहित पीएफ का प्रावधान हो।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X