फल और सब्जी विक्रेताओं पर फूड विभाग और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई
रायसेन। खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार और व्यापारियों पर खाद्य अधिकारी ने शिकंजा कस दिया है। जो व्यापारी खाने की सामग्री खुले में रखकर बेच रहे या फिर गंदगी वाली जगहों पर दुकानें लगा रहे हैं, ऐसे फुटपाथ एवं छोटे व्यापारियों को लाइसेंस बनवाने और साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार को फूड विभाग एवं नगर पालिका ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़े-गले फलों को नष्ट करवाया और फल विक्रेताओं को हिदायत दी कि वे सड़े-गले फल न बेचें, फलों को काटकर न रखें वरना उनपर कार्रवाई की जाएगी ओर जेल भी जाना पड़ सकता है।
फूड इंस्पेक्टर कुदुसिया खान ने बताया कि कलेक्टर के साफ निर्देश हैं कि बाजार में सड़े-गले फल और सब्जियां न बिकें, उन्हीं के आदेश पर आज उक्त कार्रवाई की गई है। बाजार में कार्बेट से पकाकर फल बेचे जा रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। आज ऐसे फल एवं सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी गई कि कार्बाइट से पके फल नहीं बेचेंगें, फलों को ढांककर रखेंगे, काटकर या सामने सजाकर नहीं बेचा जाएगा। यदि ऐसा करते पाए गए तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ज्ञात हो कि गर्मी का मौसम चल रहा है, इस मौसम में थोड़ी भी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है। शहर में फुटपाथ पर बिक रहे सड़े-गले फल और सब्जियों खासकर गन्ना रस, एवं अन्य सामग्री का सेवन करने से बचें।
Leave feedback about this