भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में आज शाम अचानक आग की लपटें उठने लगीं। लाग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग से उठने वाला धुआं कोसोंं दूर से देखा जा सकता है। सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में अचानक लगी यह आग बढ़बढ़ते छठवीं मंजिल तक पहुंच चुकी है। पूरी इमारत से आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं। सतपुड़ भवन में आग किन कारणों से लगी फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं लग सकी है, लेकिन सतपुड़ा भवन में तमाम सरकारी दफ्तर मौजूद हैं, जिससे भारी नुकसान होने की संभावना हैै। फिलहाल भवन को खाली करा लिया गया है। सतपुड़ा भवन के बाहर कर्मचारियों की भीड़ लगी हुई है। सतपुड़ा भवन भोपाल में वल्लभ भवन के सामने स्थित है। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया है। नगर निगम की फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का कार्यालय है, जहां से आग शुरू हुई। आग ने धीरे-धीरे चौथी मंजिलपर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय को चपेट में ले लिया, हैल्थ डायरेटोरेट के पांचवीं और छठवीं मंजिल तक आग की लपटें देखी जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग से ट्राइबल और हेल्थ डिपार्टमेंट के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की आशंका है।
Leave feedback about this