सीओ के पद पर बनाए रखने के लिए दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
रायसेन – शुक्रवार को रायसेन स्थित जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में 83 पंचायतों के लगभग 250 से अधिक रोजगार सहायक,सचिव और सरपंच ने मिलकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर पूर्व सीओ बिंदु को अपने पद पर यथावत बनाए रखने के लिए समर्थन में ज्ञापन दिया उदयपुरा से साँची जनपद में स्थानांतरित होने वाले विवादित सीओ का भी विरोध किया सरपंच सचिव और रोजगार सहायक संगठन के अध्यक्षों का आरोप है हाल ही में स्थानांतरण की सूची जारी की गई है जिसमें उदयपुरा में पदस्थ रहे सीओ अभिषेक गुप्ता जो कि वहां रहते हुए काफी विवादों में रहे हैं वह उनकी कार्यशैली भी विवादों में अक्सर बनी रहती है जिसके विरोध में वहां के कर्मचारियों और आम लोगों ने विरोध करते हुए उन्हें वहां से हटाया था वही उनकी कार्यशैली से नाराज प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें निलंबित करते हुए रायसेन जिला पंचायत में अटैच कर दिया था हाल ही में हुए स्थानांतरण सूची में उन्हें सांची जनपद सीईओ का पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है जिसका विरोध सांची जनपद के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक कर रहे हैं सरपंच सचिव और रोजगार सहायक संगठनों के अध्यक्षों का कहना है कि वर्तमान में सांची जनपद सीओ की कार्यशैली बहुत अच्छी है वह कर्मचारियों आम लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जन समस्या का निराकरण करते हुए विकास कार्यों को अमलीजामा बेहतर तरीके से पहनाते हैं साथ ही उनके समय में लाडली बहना योजना और अन्य योजनाओं का भी सफल क्रियान्वयन सांची जनपद के अंतर्गत पंचायतों में किया गया है ऐसे में कुशल कार्य श्रेणी वाली अधिकारी का एकाएक जनपद कार्यालय से स्थानांतरित कर दिया जाना विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकता है नवीन शिव की कार्यशैली भी विवादित रही है वही उनको कार्यों को समझने में भी 2 से 3 माह का समय लगेगा ऐसे में विकास कार्यों में विलंब होगा क्योंकि आगामी कुछ माह बाद आचार संहिता लग जाएगी जिसके कारण काम प्रभावित हो जाएंगे कामों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए पूर्व सीईओ बंधु सूर्यवंशी का होना अति आवश्यक है इन्हीं सभी मांगों को लेकर आज हम सभी ने मिलकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है जिससे कि बंधु सूर्यवंशी को यथावत सांची जनपद में रखा जाए
Leave feedback about this