कोर कमेटी में नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन देखेंगी
रायसेन। काशी में शिक्षा मंत्रालय के अखिल भारतीय शिक्षा समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर शिक्षाविदों के साथ संवाद किया। नई शिक्षा नीति स्कूल छोड़ चुके बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाना, उच्च शिक्षा में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट और डिग्री के साथ स्किल पर केंद्रित है।
शिक्षा समागम में आमंत्रित सांची विवि की कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता को अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें नई शिक्षा नीति से जुड़ी कोर कमेटी में शामिल किया गया है जिसके अध्यक्ष शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान है। यह कमेटी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मॉनिटर करेगी। डॉ गुप्ता ने कहा कि संस्थानों पर ये अहम जिम्मेदारी है कि वे शिक्षा नीति के उद्देश्यों का सही ढंग से पालन हो। साथ ही छात्रों की अपेक्षाओं और पीएम के विजन को साकार करने की महती जिम्मेदारी भी शिक्षाविदों पर है।
प्रधानमंत्री ने शिक्षाविदों के साथ नई शिक्षा नीति पर चर्चा में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेमवर्क पर भी बात की। पीएम ने कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि मौजूदा जरूरतों, बच्चों की प्रतिभा और च्वाइस के आधार पर उन्हें शिक्षित किया जाए।
Leave feedback about this