November 7, 2024
क्राइम जिला रायसेन

सिलवानी में अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप



रायसेन। ‌अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ सिलवानी पुलिस ने कसा शिकंजा
7 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त।*
आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही
सिलवानी। सिलवानी तहसील में अवैध शराब बिक्री को लेकर सिलवानी पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर दबिश दी जाकर अवैध शराब को जब्त किया जा कर आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि थाना सिलवानी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में अवैध रूप से शराब बेचने वाले रमाकांत आदिवासी उम्र 44 वर्ष निवासी चिरचिटा के कब्जे से 22 क्वार्टर जब्त किए। इसी तरहरामकरण रघुवंशी उम्र 60 वर्ष निवासी बेरुआ के कब्जे से 18 क्वार्टर, शंकर आदिवासी निवासी पटना के कब्जे से 19 क्वार्टर तथा विक्रम उर्फ अनीश ठाकुर निवासी चुन्हेटिया के कब्जे से 13 क्वार्टर सहित कुल 72 क्वार्टर अवैध शराब के जब्त किए। जिसकी कीमत 7 हजार 2 सौ रुपया आंकी गई। एसडीओपी श्री तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आम जनता से भी अपील है यदि अवैध शराब बिक्री की सूचना हो तो जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराए, पकड़े गए सभी आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X