November 7, 2024
CRIME एक्सक्लूसिव क्राइम राज्य

सीधी जिला प्रशासन की बड़ी चूक, सीएम के पास खाना खाने बैठा लकड़ी चोरी का आरोपित


पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बोलने से कर रहे हैं परहेज*

सीधी। सीधी जिला प्रशासन की बड़ी चूक हुई। सीएम के पास खाना खाने बैठा लकड़ी चोरी का आरोपित निकला। इंटरनेट मीडिया में एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर भोजन करने वाला युवक लकड़ी चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है।युवक का नाम अरविंद गुप्ता निवासी गोतरा भदौरा है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को लाडली बहना सम्मेलन एवं भू अधिकार पत्र वितरण करने सीधी जिले के गोतरा गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने पट्टा वितरण के बाद लोगों के साथ भोज भी किया।

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बोलने से परहेज कर रहे हैं।
बता दें कि शनिवार को धौहनी विधानसभा क्षेत्र के गोतरा गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 142 लोगों को भू अधिकार पट्टा वितरित किया। भू अधिकार पत्र वितरण के बाद महिलाओं द्वारा बनाए गए भोजन को ग्रहण कर रहे थे उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा भू अधिकार पत्र दिए जाने वालों को भी भोज कराया गया। मुख्यमंत्री के बगल में बैठा हुआ अरविंद गुप्ता को जंगल विभाग की टीम ने 7 अप्रैल को एक मोटरसाइकिल से 7 नग लकड़ी पटरा ले जाने के आरोप हैं गिरफ्तार कर लिया था। जिसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया था। बेल पर अरविंद को कुछ दिन पहले ही छोड़ा गया है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X