November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन

सेक्टर अधिकारी पूरी सजगता, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन दायित्यों का निर्वहन करें- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे



चारों विधानसभाओं के सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन के संदर्भ में दिया गया प्रशिक्षण

रायसेन, 14 अक्टूबर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में जिले की चारों विधानसभाओं के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण रायसेन स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी पूरी गंभीरता और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा किसी भी प्रकार का संशय या कठिनाई होने पर उसका समाधान प्राप्त करें, जिससे कि निर्वाचन कार्य में अव्यवस्था ना हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें। निर्वाचन प्रक्रिया आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए पूरी सजगता, मेहनत निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करानी हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को पीठासीन अधिकारियों के कार्य और भूमिका की जानकारी होने के साथ-साथ कार्य सम्पादन की प्रक्रिया की भी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली का भी ज्ञान होना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की स्थिति तथा व्यवस्थाओं से अद्यतन रहें। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल द्वारा भी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस बल की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने सेक्टर अधिकारियों को उनके निर्वाचन संबंधी दायित्वों तथा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के भ्रमण के पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से मतदान केन्द्र अनुसार समस्त मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी, पूर्व निर्वाचन का वोटर टर्न आउट, जेण्डर रेशों सहित सामान्य जानकारी, रूट मैप सहित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। साथ ही बीएलओ, सुपरवाईजर सहित मैदानी अमले से सतत् सम्पर्क में रहें। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, एसडीएम श्री मुकेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी और समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अपने परिचित और आसपड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X