November 7, 2024
जिला रायसेन मध्य प्रदेश

सेवा भारती के कार्यकर्ता देश की तकदीर-तस्वीर बदल सकते हैं- सोलंकी

रायसेन – सेवा भारती की बैठक सेवा सदन में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सोलंकी (प्रांत संगठन मंत्री) ने कहा सेवा, संस्कार और समरसता के आंदोलन के लिए सेवा भारती को निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले मानस पुत्रों की आवश्यकता है। यदि हर बस्ती, हर गांव में पांच-पांच मानस पुत्र सेवा कार्य के लिए मिल जाएं तो सेवा भारती कार्यकर्ता देश की तकदीर-तस्वीर बदल सकते हैं । शोषित, पीड़ित ,वंचित ,अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन के क्षेत्र में काम का विस्तार करना है। जो बच्चे घर में नहीं पढ़ पाते हैं, उनको पढ़ाने के लिए हमें उनके घर की दहलीज़ तक पहुंचना होगा।

बैठक की अध्यक्षता राज नारायण अग्निहोत्री (प्रांत कोषाध्यक्ष)एवं श्रीमती किरण शेजवार (प्रदेश उपाध्यक्ष) विशेष अतिथि एवं राजेश भार्गव ( विभाग प्रचारक विदिशा )
के रुप में उपस्थित रहीं । बैठक में
श्रीमती बबीता साहू को ( जिला संयोजिका ), श्रीमती मनीषा अग्रवाल ( जिला सह संयोजिका ) श्रीमती सरिता शर्मा ( नगर संयोजिका ),
श्रीमती गीता ठाकुर ( नगर सह संयोजिका ) सेवा भारती घोषित की गईं।

बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक डॉक्टर ए सी अग्रवाल, अशोक सोनी, केश राम साहू, मिथिलेश सोनी, चंद्र मोहन गोयल, चंद्रशेखर शर्मा ,प्रताप पटेल, संतोष साहू, कैलाश ठाकुर, राहुल परमार, नारायण सिंह कुशवाह,कंछेदी चक्रवर्ती, बदामी पटेल,श्रीमती रजनी अग्रवाल, सुश्री ज्योति पटेल आदि सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन हरीश मिश्र सेवा भारती जिला प्रवक्ता ने किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X