November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन राजनीति

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्राम पंचायत माखनी में सामुदायिक भवन और स्वच्छता परिसर का किया शिलान्यास,
नवनिर्मित सीसी सड़क का किया लोकार्पण

रायसेन, 24 जुलाई 2023
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद की ग्राम पंचायत माखनी में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में 30 लाख रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उन्होंने ग्राम अमरावत में 24 लाख रू लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तथा 4.60 लाख रू लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही दो लाख 15 हजार रू लागत से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास, कल्याण के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाए जा रहे विकास पर्व में अनेकों विकास कार्यो की सौगात नागरिकों को दी जा रही है। विकास पर्व का उद्देश्य विभिन्न निर्माण कार्यो, विकास कार्यो तथा सरकार की जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूक योजनाओं को प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाना है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने लाड़ली बहना योजना, सीखो-कमाओ योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार, समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए काम रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से फिर से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाए जाएंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत गॉवों के हर घर में नल से पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X