चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से आम इंसान के साथ अब जंगली जानवर व पालतू मवेशी भी हलकान है
रायसेन।ग्रामीण जल मिशन योजना के तहत गांव गांव हरेक पंचायतों में लाखों करोड़ों का बजट पीएचई विभाग द्वारा खर्च किया गया है।लेकिन फिर भी इन लापरवाह ठेकेदारों द्वारा ना तो सही तरीके से पाइप लाइन बिछाई जिससे हरेक घरों में टोंटी लगाकर पानी नहीं पहुंच पा रहा है
रायसेन।जिससे भीषण गर्मी के इस मौसम में ग्रामीजनों के कंठ प्यासे के प्यासे रह गए हैं।जनपद पंचायत सांची की ज्यादातर पंचायतों के गांवों में जल जीवन मिशन योजना के बुरेहाल हैं।ग्राम पंचायत शाहपुर भर्ती पुर पंचायत के भी पानी को लेकर ग्रामीणों की हालत खराब है।भर्तीपुर शाहपुर पंचायत में पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदार से करीब 40 लाख रुपये का बजट खर्च कर जल जीवन मिशन योजना में पलीता लगा दिया गया है।ग्रामीनजनों ने आरोप लगाते हुए ठेकेदारों पर मनमानी बरतने की बात कही है।उनका यह आरोप है कि पानी की टँकी मनमानी तरीके से शाहपुर की श्मशान घाट की जमीन पर बिना स्ट्रक्चर के घटिया स्तर की बना दी गई है।
पर्याप्त पानी होने के बाद भी नदी-तालाबों की स्थिती दयनीय है। इससे पानी के लिए सभी को जद्दोजहद करना पड़ रहा है। यहां जल जीवन मिशन भी अब दम तोड़ रही है। आम ग्रामीणों में मिशन के पाईप को देखते ही ठेकेदार व पीएचई कोसना चालू कर देते है, जो मात्र शो-पीस बनकर रह गया।
रायसेन।हर वर्ष मानसून अपने निर्धारित समय में दस्तक दे देता था, जिससे आम लोगों को कृषि कार्य से लेकर जंगलो मे जंगली जानवर के साथ सभी को गर्मी से राहत मिल जाती थी और समय के हिसाब से सभी अपने कार्यो मे व्यस्त हो जाते थे।, लेकिन इस वर्ष मानसून की दगाबाजी के चलते सभी की जीवन शैली बदल गई है। सुबह दस बजते ही लोग घरों से निकलने सोच में पड़ जाते है। यही नही पानी कमी के चलते अब पेयजल के लिये भी लोगो को जद्दोजहद करना पड रहा है। जहां सुबह होते ही गाव कस्बा में महिलाएं पेयजल के लिए बर्तन लेकर घंटों इंतजार कर रहे है। पानी के लिए कई जगह, तो महिलाओ में झडप भी हो जाती है। ठीक ऐसा ही जनपद पंचायत सांची के भर्तीपुर शाहपुर निनोद अंबाड़ी सेमरा ग्राम पंचायत में देखने को मिला।जहां गांवों में कई जगह तो नलजल कनेक्शन मात्र दिखावा के लिए है। जहां पानी ही नही आता, वहां ग्रामीण कुए या बोर से सायकल मोटर सायकल से पेयजल लेकर आते है तो महिलाए भी सुबह से लाईन लगकर पानी भरते हुए नजर आती है। भर्ती पुर शाहपुर निनोद संग्रामपुर में महिलाओ ने बताया कि यहां पानी रूक रूककर आता है और वो सुबह उसके बाद पानी की सप्लाई नही होती। ऐसे में दिनभर के लिए पानी भरना पड़ता है, जो गर्म हो जाता है। एक साल से जल जीवन मिशन के तहत कार्य हो रहा है। मात्र पाइप को दिखावे के लिए लगाया गया है। ठेकेदार अगर कार्य नही कर सकता तो दूसरे ठेकेदार को काम देना चाहिए। पीएचई विभाग के अधिकारी अपने आफिस में एसी में बैठकर काम करते है। आम लोगो की तकलीफों का इन्हे मानो कोई सरोकार नही है। सुस्त ठेकेदार के चलते तो अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही हो, जो अपने कार्य के प्रति लापरवाह है।
एक्सक्लूसिव
प्रशासन
राज्य
हर घर नल तो पहुंच गया, लेकिन नलों में टोंटी औऱ पानी नहीं
- by indiaflip
- June 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 128 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this