November 7, 2024
जिला रायसेन मध्य प्रदेश

मौसम ने फिर बदली करवट, उमड़-घुमड़कर बरसे बादल, गर्मी में बारिश जैसा नजारा

रायसेन। शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और शाम के समय अचानक आसमान में बादल घुमड़ आए। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश का दौर ज्यादा देर तक नहीं चला लेकिन थोड़ी ही देर में चारों और पानी ही पानी हो गया। गर्मी के दिनों में बारिश सा नजारा आज रायसेन में देखने को मिला। बिन मौसम बारिश से सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान है, तो वे हैं किसान। हालांकि खेतों में खड़ी 50 प्रतिशत से भी अधिक फसल कट चुकी है, लेकिन अब भी कई किसानों फसल पकने के बाद खेतों में कटने के इतजार में है। मौसम इन किसानों को इतनी भी मोहलत नहीं दे रहा है कि वे अपनी फसल कटवा सें। कई किसानों की फसलें कट चुकी हैं, तो अब भी खेतों में पड़ी हुई हैं, जिनके सडऩे के आसार बन रहे हैं। बहरहाल बिन मौसम बारिश से अब किसानों को गेहूं की रंगत जाने का डर सता रहा है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X