November 7, 2024
जिला रायसेन देश मध्य प्रदेश राजनीति

कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने रायसेन पहुंचे प्रभारी मंत्री, विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सिलवानी विधायक भी हुए शामिल
रायसेन। सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया शनिवार को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने रायसेन पहुंचे। भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक के पश्चात उन्होंने जिला कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर जिले में हो रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला भाजपा कार्यालय में आज जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया सहित स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक ठा. रामपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित जिले भर के भाजपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। करीब 3 घंटे चली तीन अलग-अलग बैठकों में कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के विचार जाने गए साथ ही उनके कई मुद्दों पर सुझाव भी लिए गए। आगामी चुनावी वर्ष को लेकर आज की यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की गई, साथ ही कार्यकर्ताओं को दायित्व भी सौंपे गए।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, जल जीवन मिशन, उपार्जन, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, खाद-बीज की अग्रिम उपलब्धता, कानून व्यवस्था सहित शासन की अन्य योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस खबर को यूट्यूब पर देखने यहां क्लिक करें https://youtu.be/qPAnO9pv7oY


कलेक्टर ने दी जल जीवन मिशन की जानकारी
कलेक्टर श्री दुबे ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में अब तक 32191.48 लाख रू लागत की 757 नलजल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत हैं जिनमें 127438 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन ा्रवधानित है। सिविल संकाय द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत 679 स्वीकृत नलजल योजनाओं में से 127 पूर्ण है, 346 प्रगतिरत हैं तथा 133 योजनाओं में कार्य प्रारंभ होना है। इसी प्रकार मेकेनिकल संकाय द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत 78 स्वीकृत नलजल योजनाओं में से 52 पूर्ण हो गई हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X