November 8, 2024
एक्सक्लूसिव जिला रायसेन मध्य प्रदेश राज्य

सुल्तानगंज पुलिस की वन माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही, चार लाख से अधिक की सागौन व पिकअप वाहन जप्त

शिवम नामदेव, सिलवानी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत सुलतानगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा व अनुविभागीय अधिकारी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में वन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
09 अप्रैल को फरियादी सजीव पिता नारायण सिंह शर्मा निवासी न्यु सिटी कालोनी बेगमगंज ने रिपोर्ट किया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग वाहन में अवैध रूप से सागौन की इमारती से बना फर्नीचर लेकर मरखेडा गुलाब होते हुये जैसीनगर तरफ जा रहे है। जिसकी सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को देकर मय स्टाफ के मरखेडा गुलाब पहुँचा जहाँ से एक वाहन निकला जिसको वन विभाग की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में बैठे आरोपियो एवं चालक द्वारा वन कर्मी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया गया। जिसमे दो आरोपी मौके से भाग गये थे। लकड़ी से लदी हुई पिकअप को जिसमे तकरीबन लगभग चार लाख सागौन की लकड़ी का बना सामान जप्त किया गया था। रिपोर्ट पर थाना सुल्तानगंज में अप क्र. 42/23 धारा 353, 332, 186, 279, 337, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। बाद में आरोपियों की तलाश एवं उनके घर की तलाश संयुक्त वन विभाग एवं पुलिस टीम द्वारा करने पर आरोपी अन्नू उर्फ राघवेन्द्र राजपूत एवं राजेश यादव के घर से 9 बड़े पेड सागौन के कटे हुये एवं लगभग 20 पटिया सागौन के बरामद की गई जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये आकी गई।
प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सुल्तानगंज उनि जयदीप सिंह भदौरिया द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके निर्देशानुसार टीम गठित कर आरोपियों के घर एवं संभावित जगहों में दबिस देकर दो आरोपी सौरभ साहू एवं अन्नू उर्फ राघवेन्द्र राजरपूत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मामले के एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है जिसे अति शीघ्र पकड़ लिया जायेगा। आरोपियों पर धारा 307 भी लगाई गई।
उक्त आरोपियो को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक (थाना प्रभारी) जयदीप सिंह भदौरिया, प्र.आर. सुरेश, आर.2 पंकज और गजेन्द, आर दीपेन्द्र राजपूत व्दारा मुख्य भूमिका निभायी
गई।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X