November 8, 2024
एक्सक्लूसिव जिला रायसेन मध्य प्रदेश राज्य

किसान हैं कि मानते नहीं : नरवाई की आग से जलकर सड़क पर गिरा हरा-भरा पेड़

मथुरा रजक, रायसेन

रायसेन। किसानों द्वारा नरवाई में लगाई गई आग से जहां खेतों की उर्वरकता पर असर पड़ रहा है, वहीं यह आग कई बार गांवों, घरों तक भी पहुंच जाती है, लेकिन किसान हैं कि मानते ही नहीं। मंगलवार को गढ़ी और गैरतगंज के बीच नरवाई की आग ने एक हरे-भरे पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। नीचे से जलकर राख हुआ पेड़ बीच सड़क पर जा गिरा। मामला कढ़ैया के पास कुशवाह ढाबे का बताया जा रहा है। पेड़ के बीच सड़क पर गिर जाने से इस मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो रहा है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके किसान अपने खेतों में खड़ी नरवाई में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस नरवाई की आग से किसी दिन भीषण हादसा होने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X