November 7, 2024
जिला रायसेन मध्य प्रदेश राज्य

पुलिस को गश्त में मिला सोना-चांदी, कार सवार 2 लोगों के पास से साढ़े 7 किलो चांदी, 43 ग्राम सोना मिला

रायसेन। रायसेन जिले की गैरतगंज पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक सदिंग्ध कार को रोका और कार सवार दोनों लोगों से पूछताछ की। कार की तलाशी लेने पर साढ़े 7 किलो चांदी की 2 सिल्ली और 43 ग्राम सोने के गुरिए मिले। लेकिन उनके पास से सोने चांदी के बिल नहीं थे।जिसके चलते पुलिस ने धारा 102 के तहत सोना चांदी जब्त कर आयकर विभाग को भी जांच के लिए लिखा है।
गैरतगंज थाने के टीआई महेश टांडेकर ने बताया कि रात 3 बजे एक कार संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखी थी। जिसके चलते कार को रोककर उसमें सवार विष्णु सेन और एस कुलकर्णी निवासी सिलवानी से पूछताछ की और कार की तलाशी ली। कार में साढ़े 7 किलो चांदी की सिल्ली और 43 ग्राम सोने के गुरिए रखे हुए मिले। जिसके बिल न होने के कारण जब्त किए हैं। वहीं आयकर विभाग को भी पत्र लिखा है। टीआई ने बताया कि टैक्स बचाने के लिए व्यापारी बिना बिल के माल लेकर आ रहे थे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X