November 7, 2024
CRIME जिला रायसेन

बोलेरो में रखे 15 लाख पर किया हाथ साथ, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

रायसेन। थाना बेगमगंज अंतर्गत आज चोरों ने बड़ी सफाई से बोलेरो में रखे 15 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना बस स्टेण्ड के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर की है। यह पूरी घटना दुकान में लगे एक सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, साथ ही चोरों को पकडऩे पुलिस ने घेराबंदी भी शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी राजकुमार राय दोपहर के वक्त बैंक गए और बैंक से 15 लाख रुपए निकालकर एक बैग में रखकर वे अपनी बोलेरो गाड़ी से रवाना हुए और पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी कर दी। उन्होंने रुपयों से भरा बैग गाड़ी के अंदर ही रख दिया और गाड़ी लॉक करके वह शैलेश किराना स्टोर पर गए और और दुकान मालिक से 50 हजार रुपए देने का कहा। दुकानदार ने घर के अंदर से पैसे ला कर दिए वह पैसे गिनने लगे इसी बीच उनकी नजर गाड़ी से हट गई और मौके का फायदा उठाते हुए बाइक से आए 2 लोगों में से एक ने डुप्लीकेट चाबी से आगे का गेट खोलकर बैग उठाया और रफूचक्कर हो गए। जब श्री राय रुपए गिन कर गाड़ी के पास गए तो उनका बैग गायब था। यह देखकर वह हक्का-बक्का रह गए लोग एकत्रित हो गए। राजकुमार राय की बेटी का विवाह का समय करीब है, उन्होंने अपनी जमा पूंजी स्टेट बैंक में जमा कर रखी थी, जिसे निकालने वे स्टेट बैंक पहुंचे थे। किराना व्यापारी का कहना है कि वह दो लड़के थे। व्यापारी ने तुरंत पुलिस को फोन लगाया, थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन पुलिस बल के साथ तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी व घेराबंदी शुरु कर दी है, सूचना पर एडिशनल एसपी अमृत मीणा भी बेगमगंज पहुंचे और घटनास्थल सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे हैं। वही बैंक की फुटेज भी खंगाले गए हैं ,जिसमें 4 लोग दो मोटर साइकिल से रैकी करते नजर आए हैं। जिसमें से 2 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जी जान से जुट गई है। आसपास के थानों को भी घटना की सूचना और सीसीटीवी फुटेज भेजे गए हैं ताकि आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा सकें।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X