रायसेन।बेमौसम बारिश से न-सिर्फ तेंदूपत्ता खराब हुआ है ।बल्कि संग्रहण कार्य भी प्रभावित हाे रहा है। ऐसी स्थिति में इस बार अच्छी क्वालिटी का तेंदूपत्ता मिलने पर भी संशय है। पिछले साल इस समय तेंदूपत्ता टूटना शुरू हो गया था, लेकिन इस वर्ष वन विभाग के अधिकारी मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
तेंदूपत्ता श्रमिकों को मिलेंगी बोनस सहित सभी सुविधाएं….
जिले में 1.08 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ा जाता है। इन्हें वन विभाग द्वारा मजदूरी के साथ ही बोनस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इससे वन क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों को गर्मी के मौसम में तेंदूपत्ता संग्रहण करने से अच्छी आय प्राप्त हो जाती है। इस बार तेंदूपत्ता बारिश के कारण खराब हो गया है। वन विभाग सामान्य रायसेन के डीएफओ विजय कुमार , पश्चमी वनरेंजर वीरेंद्र कुमार की मानें तो जिले भर में 44 हजार 100 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है।
34 समितियां करेंगी तेंदूपत्ता का संग्रहण….
जिले भर में 34 वन समितियों के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया जाएगा। इनमें से 5 तेंदूपत्ता लघुवनोपज समितियां वन विभाग की है। पूर्वी वनरेंजर आरके चौधरी ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए समितियों का निर्धारण हो गया है, लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश से अभी तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। बारिश से कई जगह तेंदूपत्ता खराब होने की भी जानकारी मिली है।
मध्य प्रदेश
मौसम
44 हजार बोरा तेंदूपत्ता के संग्रहण की योजना : बारिश से तेंदूपत्ता खराब, संग्रहण में भी हो रही देरी
- by indiaflip
- May 8, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 151 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this